OnePlus 10T Marvel 5G : नमस्कार दोस्तों,आपको तो पता ही होगा वनप्लस कंपनी भारतीय मार्केट में काफी समय से राज करती ही आ रही है। हर हफ्ते कुछ न कुछ नया निकलती रहती है। इस बार भी वनप्लस की तरफ से ऐसा दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हुआ जो अपने प्रीमियम फीचर्स के कारण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। उस प्रीमियम फोन का नाम OnePlus 10T Marvel स्मार्टफोन है।
इस फोन में हमें काफी एडवांस और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे वह भी बिलकुल बजट प्राइस में, तो आप भी अगर बजट कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे रहे हैं। तो OnePlus 10T Marvel भी अपने बजट प्राइस में लांच हुआ है,यह भी आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
Table Of Contents
OnePlus 10T Marvel 5G Specifications
Category | Details |
---|---|
General | Android v12 |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display | 6.7 inch, Fluid AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2412 pixels |
Pixel Density | 394 ppi |
Brightness | 950nit |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass |
Refresh Rate | 120 Hz |
Touch & Features | 360Hz (hardware) Touch, 720Hz (software) Touch, GPA Frame Stabilizer, LS Touch |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS |
Front Camera | 16 MP |
Video Recording | 4K @ 60 fps UHD |
Camera Sensor | Sony IMX766 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1, 3.2 GHz Octa Core Processor |
RAM | 8 GB |
Internal Memory | 128 GB (No memory card support) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v2.0 |
Battery | 4800 mAh |
Charging | 150W SUPERVOOC Charging |
OnePlus 10T Marvel Edition 5G Phone Display
अगर बात करे वनप्लस के Marvel Edition 5G Phone के डिस्प्ले के बारे में तो आपको बता दे इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 inch, की Fluid AMOLED Screen डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसमे इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमें 394 ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 1080 x 2412 pixels का Resolution मिलता है, जो 120 hz की रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन में आपको In Display फिंगरफ्रिंट सेंसर भी मिलता है, जो आपके फ़ोन को हर तरह से सेफ्टी प्रदान करेगा इसके साथ ही स्मार्टफोन में आपको Punch Hole Display डिस्प्ले देखने को मिलेगी .
OnePlus 10T Marvel 5G Phone Camera
बात करे OnePlus 10T Marvel 5G phone में मिलने वाले कैमरा क्वालिटी की तो आपको 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS Dual Rear Camera सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें Nightscape, Ultra HDR, Smart Scene Recognition, Portrait Mode, Pro Mode, Panorama HDR, Continuous Shooting और Timelapse जैसे बहुत से प्रीमियम फीचर्स मिलते है। वही बात करे फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 16 MP (मेगापिक्सेल) का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप 4K @ 60 fps UHD Video Recording को आसानी से कर सकते है।
इसे भी पढ़े :-
लो जी Vivo X200 Series लॉन्चिंग के लिए तैयार,इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री
OnePlus 10T Marvel Battery
OnePlus के अगर Marvel Edition 5G Mobile की बैटरी की बात की जाए तो फीचर्स के साथ साथ स्मार्टफोन में आपको 4800mAh का पावर देखने को मिलेगा जो की नॉन -रिमूवेबल से लेस होगा। स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए एक इसके अंदर USB Type-C मॉडल और 150W SUPERVOOC Charging सपोर्ट देखने को मिलेगी। दोस्तों इतनी दमदार बैटरी के साथ फोन को कम से कम 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
OnePlus 10T Marvel Colour Options
OnePlus अपने नए Marvel Edition 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्किट में Moonstone Black कलर ऑप्शन के साथ लांच करेगा। ये सब कलर Iron Man, Captain America’s की shield के बाद डिज़ाइन किया गया जो एक पॉपसॉकेट ग्रिप और एक ब्लैक पैंथर फोन स्टैंड है।
OnePlus 10T Marvel5G RAM & Storage
अपनी फाइल तथा डाटा को सेव रखने के लिए फ़ोन के स्टोरेज में आपको 8GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. जिससे आप अपने Image, Document और Video को आसानी से फ़ोन के अंदर स्टोर कर सकते है।
OnePlus 10T Marvel 5G Price in India
अगर बात करे OnePlus 10T Marvel 5G Price in India की तो इस प्रीमियम स्मार्टफोन को कंपनी बहुत ही बजट कीमत में लांच करेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग ₹25000 के आसपास देखने को मिल सकता है। वाकी अभी तक वनप्लस की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी ऑफिशल लॉन्च डेट कीमत सामने नहीं आया है. जिसे ही इसकी जानकारी हमें मिलेगी हम आपको लेटेस्ट पोस्ट के साथ अपडेट कर देंगे।
Final Word
आज की हमारी इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गयी Redmi A4 5G Launch Date in India की जानकारी आपको पसंद आयी होगी। तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और इसी प्रकार स्मार्टफोन के ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Read More :-
Redmi A4 5G:50MP कैमरा,5160mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च जाने कीमत
4 thoughts on “OnePlus 10T Marvel 5G: 16GB रैम, 4800mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन लॉन्च से पहले स्पेशल सेल में!”