Vivo X200 Series: 200MP कैमरा के साथ जल्द होगी लॉन्च, Samsung और Realme को देगी कड़ी टक्कर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! मशहूर कंपनी Vivo जल्द ही अपनी नई Vivo X200 सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसमें 200MP का प्रीमियम कैमरा दिया जाएगा। यह नया स्मार्टफोन Realme और Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।

जी हां दोस्तों, आपने सही पढ़ा! Vivo X200 Series के तहत कंपनी तीन दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी, जिनमें शानदार फीचर्स होंगे। लॉन्च के बाद यह सीरीज स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने वाली है। तो चलिए, जानते हैं Vivo X200 Series की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से।

Vivo X200 Series Full Details Hindi

Vivo X200 Series Full Details Hindi
Vivo X200 Series

दोस्तों चीन कंपनी में Vivo X200 सीरीज को पिछले महीने ही लॉन्च कर दिया था। अब इस नई सीरीज को कंपनी ग्लोबल मार्केट में लांच करने एक बार फिर से नए फीचर्स के साथ रेडी है। आपको बता दे Vivo Malaysia की तरफ से यह न्यूज़ निकल कर आ रही है। जिससे यह सीरीज सोशल मीडिया पर काफी जायदा ट्रेंड कर है। इससे यह जाहिर होता है कि फोन मलेशिया समेत भारतीय मार्केट में भी जल्द ही आने वाला है।

दोस्तों यह सीरीज का लांच ग्लोबल मार्किट में इसी महीने देखने को मिलने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता दे फ़ोन के लांच से रेलेटेड सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट निकल कर आ रहा है। इस पोस्ट में इस सीरीज के लांच का खुलासा भी किया हैं. जिसके मुताविक सीरीज को ग्लोबल मार्किट में 22 नवंबर को मार्किट में पेस किया जा सकता है। तो कैसा दिखता है Vivo X200 का ग्लोबल मॉडल आइये देखते है।  

Vivo X200 Series Design Revealed

दोस्तों Vivo X200 का डिज़ाइन ब्रांड के प्रोडक्ट मैनेजर हान बॉक्सियाओ ने Weibo पर शेयर किया था, जिसमें पिछले हफ्ते इसके बैक डिज़ाइन का भी खुलासा किया गया था। इस पोस्ट में Vivo X200 को X100 के साथ दिखाया गया है, जो कि डिज़ाइन में बड़े बदलाव को दर्शाता है। इस बार, Vivo ने गैलेक्सी S24 सीरीज़ की तरह फ्लैट किनारों को अपनाया है। हालाँकि, Vivo X200 में घुमावदार किनारे और कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

Vivo X200 Series Design Revealed
Image Credit: Google

Vivo X200 फ्लैट डिस्प्ले और बहुत पतले बेज़ल्स के साथ आएगा, और इसके किनारों पर धातु के फ्रेम के साथ एंटीना बैंड्स नज़र आते हैं। जबकि Vivo X200 फ्लैट डिस्प्ले का उपयोग करेगा, सुनने को आ रहा हैं कि इसके प्रो मॉडल में कर्व्ड स्क्रीन भी देखने को मिलने वाली है।

Vivo X200 Series Processor

बात करे अगर Processor और Performance की तो Vivo X200 और X200 Pro में कंपनी ने दमदार चिपसेट को दिया है। दोनों ही शानदार फोन में MediaTek Dimensity 9400 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही दोनों ही फोन में 16GB RAM की साथ 1TB तक बढ़िया स्टोरेज देखने को मिलेगा। जिसमे बड़े बड़े गेम्स को आसानी से खेला जा सकता है।

Vivo X200 Series Camera Features

Vivo X200 Series Camera Features

बात करे Vivo X200 Series में कैमरा फीचर्स की तो इसमें आपको काफी हाई क्वालिटी का प्रीमियम कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस सीरीज में कंपनी ने 50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS के साथ मिलता है। वाही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन के फ्रंट में 32-megapixel के साथ 4K UHD Video Recording का बढ़िया कैमरा दिया जाता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में नई तकनीक दी गई है जिसकी हेल्प से ज़ूम करने पर भी इस सीरीज में हाई क्वालिटी फोटो मिल जाएगी साथ की इस सीरीज में यूजर को ऑप्टिकल ज़ूम का भी ऑप्शन मिल जायेगा।

इसे भी देखे :-

Redmi A4 5G:50MP कैमरा,5160mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगा भारत में लॉन्च

Vivo X200 Series Battery and Charging

दोस्तों वीवो सीरीज को पावर देने के लिए वीवो एक्स200 में 5800mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी। जो की 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती . वहीं दोस्तों वीवो एक्स200 प्रो में 6000mAh की बड़ी दमदार बैटरी दी गई है जो की 90W और 30W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वीवो एक्स200 प्रो मिनी में वीवो कंपनी ने 5700mAh की बैटरी को दिया है जो 90W के वायर्ड और 30W के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।

Vivo X200 Series Operating System

बात करे Vivo X200 Series Operating System की तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 9400 chipsets मिलता है। यह Android 15 पर based OriginOS 5 पर चलता है. जिसे फ़ोन को देर तक चलाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या देखने को नहीं मिलेगी और यह अब तक का सबसे बढ़िया फ़ोन रहने वाला है।

Vivo X200 Series Connectivity and Other Features

बात करे Vivo X200 Series Connectivity और Other Features की तो यह सीरीज Android 15 पर चलती है और इसमें OriginOS 5 है। सीरीज को dust और water resistance के लिए IP69 rating मिली है। अगर इसके Other फीचर्स की बात करे तो इसमें सिक्योरिटी के लिए in-display fingerprint scanner भी है। इसके आलावा सीरीज में आपको 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS सहित GNSS Connectivity Options दिए गए है।

Vivo X200 Series Price and Availability

Vivo X200 Series Price and Availability
Vivo X200 Series

अगर Vivo X200 सीरीज की कीमतों की बात करें तो Vivo X200 की शुरुआती कीमत 4299 युआन है, जो indian currency में करीब 51,000 रुपये होती है। वहीं, Vivo X200 Pro की कीमत 5999 युआन है, जो लगभग 71,190 रुपये के बराबर है। इसके अलावा, Vivo X200 Pro Mini की शुरुआती कीमत 4699 युआन है, जो भारतीय रुपये में लगभग 55,750 रुपये होते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Vivo X200 सीरीज में कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों की जरूरतों और बजट के अनुसार बेहतरीन फीचर्स प्रदान करते हैं। Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini की कीमतें उनके फीचर्स और परफॉर्मेंस के हिसाब से काफी उचित हैं। इस सीरीज में लेटेस्ट तकनीक और प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिलता है, जो इसे स्मार्टफोन मार्केट में एक शानदार ऑप्शन बनाता है। अगर आप एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo X200 सीरीज को ज़रूर ध्यान में रखें।

Author

  • Neetesh Singh

    Neetesh Singh – नीतेश सिंह को मोबाइल्स के बारे में काफी अच्छा एक्सपीरियंस है, उन्हे इस क्षेत्र में काम करते लगभग 2 साल हो गए है। तो यह इस वेबसाइट पर Tech से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे,साथ ही आपको स्मार्टफोन्स के डिस्काउंट प्राइस फीचर्स, टिप्स और रियल प्राइस के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी समय समय पर देते रहेंगे।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment