Vivo T3x 5G का लॉन्च ब्रांड ने किया कंफर्म, 15 हजार से भी कम होगी कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo T3X 5G Price In India: आज के समय में भारत में हर कोई 5G फोन का दीवाना हो रहा है. 5G स्मार्टफोन को हर कोई बजट कीमत में लेना चाहता है। बढ़ती महंगाई को देखकर मध्य वर्ग के लोग सोचते हैं कि हम एक अच्छा सा बजट स्मार्टफोन ले सके तो इसी को देखते हुए आज हम हम अच्छा स्मार्टफोन बजट कीमत में मिलने वाला स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है। जिसे आम लोग आसानी से खरीद सके, इस स्मार्टफोन का नाम Vivo T3x 5G है। तो तो चलिए स्मार्टफोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है…

Vivo T3x 5G Phone Specification

SpecificationDescription
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.99 mm
Weight199 g
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display Size6.72 inch 
Display TypeLCD Screen
Resolution1080 x 2408 pixels
Pixel Density396 ppi
Brightness1000 nits
Refresh Rate120 Hz
Display FeaturePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Video Recording1080p @ 30 fps FHD Video Recording
Front Camera8 MP Front Camera
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset
Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
RAM6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
Inbuilt Memory128 GB 
Expandable MemoryUp to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.1, WiFi, USB-C v2.0
Battery Capacity6000mAh 
Fast Charging44W Fast Charging

Vivo T3x 5G Display

इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमें 396ppi की पिक्सेल डेंसिटी और 1080 x 2408 pixels तक का बढ़िया हाई क्वालिटी का दिया गया है। यह स्मार्टफोन Punch Hole Display के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 950 निट्स का बढ़िया पीक ब्राइटनेस भी दिया जाता है|

Vivo T3x 5G phone Camera

Vivo T3x 5G phone Camera
___ Vivo T3x 5G phone Camera

बात करे Vivo T3x 5G phone में मिलने वाले कैमरा क्वालिटी की तो आपको बता दे स्मार्टफोन में 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera सेटअप मिल जाता है। जिसमें HDR, Continuous Shooting, Panorama, Timelapse, और Portrait जैसे बहुत से प्रीमियम फीचर्स मिलते है । वही बात करे फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिससे आप 11080p @ 30 fps FHD Video Recording को आसानी से कर सकते है।

इसे भी देखे :-

Apple को टक्कर देने आया Google Pixel 9 Pro अपने नए अंदाज में इतनी होगी कीमत

Vivo T3x 5G phone Battery And Charger

Vivo स्मार्टफोन में अगर बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 6000mAh की दमदार लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलती है जो की नॉन -रिमूवेबल से लेस होती है। स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए एक USB Type-C मॉडल और 44W का फास्ट चार्जर दिया जाता है। जो फोन को फुल चार्ज करने में कम से कम 65 मिनट का समय लेता है. एक बार फुल चार्ज होने पर स्मार्टफोन की बैटरी को दो से तीन दिन तक आराम से चला सकते हैं।

Vivo T3x 5G RAM & Storage

अपने डाटा तथा फाइल को स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में आपको 6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। जिससे स्मार्टफोन में Image, Video तथा Document को आसानी से स्टोरेज कर सके। इसके साथ ही इसके स्टोरेज को 1TB तकअपनी जरुरत के हिसाब से आसानी से बढ़ा सकते हो।

Vivo T3x 5G Processor 

Vivo T3x 5G  स्मार्टफोन में काफी दमदार प्रोसेसर मिलता है. इसमें Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset और  2.2 GHz, Octa Core Processor मिलता है। इस दमदार प्रोसेसर की मदत से PUBG जैसे बड़े – बड़े गेम को स्मूथली खेल सकते हो।

Vivo T3x 5G Smartphone Price

अगर बात करे Vivo T3x 5G Smartphone Price In India की तो आपको जानकारी के लिए बता दे भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत Rs 13,499 रूपए में दी गई है। स्मार्टफोन में आपको दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते है. जिसमे प्रतेक वर्रिएन्ट्स की कीमत अलग अलग है।

Author

  • Neetesh Singh

    Neetesh Singh – नीतेश सिंह को मोबाइल्स के बारे में काफी अच्छा एक्सपीरियंस है, उन्हे इस क्षेत्र में काम करते लगभग 2 साल हो गए है। तो यह इस वेबसाइट पर Smartphones से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे,साथ ही आपको स्मार्टफोन्स के डिस्काउंट प्राइस फीचर्स, टिप्स और रियल प्राइस के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी समय समय पर देते रहेंगे।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment