Redmi Note 14 Pro+ 5G भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च,कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स यहां जानें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Note 14 series: नमस्कार दोस्तों आज के समय में काफी जायदा रेडमी का दबदबा चल रहा है. रेडमी आए दिन कुछ न कुछ लांच करता ही रहता है। अभी भारतीय मार्किट के अंदर रेडमी एक और शानदार फोन का लांच करने वाला है।आपको बता दे रेडमी के Note Series भारत में हमेशा से ही मसूर रही है. और इस बार भी Redmi Note 14 Pro Plus भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। फिलहाल इस फ़ोन के लॉन्च से पहले कुछ जरुरी इनफार्मेशन निकलकर सामने आईं हैं। दोस्तों इस प्रीमियम फोन का लांच पहले से ही चीन में किया जा चुका है।

Redmi Note 14 Series Full Details

आपको तो पता ही होगा Redmi Note series हमेशा से ही भारत में पॉपुलर रही हैं। क्योंकि, दोस्तों रेडमी कंपनी अपने ग्राहकों को काम कीमत में बढ़िया वैल्यू देती है। दोस्तों इस सीरीज का Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन काफी बजट में रहने वाला है. इस शानदार फोन के बारे में कुछ बढ़िया जानकारी निकलकर सामने आयी है।

दोस्तों इस शानदार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है. फोन में नए डिजाइन लैंग्वेज और इंडस्ट्रियल एस्थेटिक्स देखने को मिलने वाला है। फिलहाल दोस्तों भारत में इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कुछ जरुरी बाते बताने वाले है।

Redmi Note 14 Pro Plus 5G Specifications

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v14
ThicknessThickness: 8.7 mm
SecurityIn-Display Fingerprint Sensor
Display6.67 inch, AMOLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
Display FeaturesHDR10+, Dolby Vision, 3000 nits (peak)
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz Refresh Rate, 480 Hz Touch Sampling Rate
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera20 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen3, 2.5 GHz, Octa Core
RAM12 GB
Storage256 GB Inbuilt, No Memory Card Support
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, IR Blaster, USB-C v2.0
Battery6200 mAh, 90W Fast Charging

Redmi Note 14 Pro Plus 5G Display

Redmi Note 14 Pro Plus एक शानदार 5G स्मार्टफोन है, जिसमे आपको काफी बढ़िया डिस्प्ले दी जाएगी। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch, AMOLED Screen डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+और HDR कोडेक्स और dolby vision को सपोर्ट करेगा जिससे यूजर्स को काफी अच्छा Experience मिलेगा।

Redmi Note 14 Pro Plus 5G Camera

Redmi Note 14 Pro Plus 5G Camera
Redmi Note 14 Pro Plus 5G Camera

अगर बात करे Redmi Note series के कैमरा क्वालिटी की तो इस सीरीज के अंदर काफी शानदार कैमरा देखने को मिलते है। बता दे आपको Redmi Note 14 Pro Plus को लेकर काफी जायदा चर्चा हो रही है कि इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Camera with OIS के साथ मिलेगा. वही दोस्तों फोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ्रंट में 20 MP का बहुत ही प्रीमियम कैमरा मिलेगा। जिससे आप 4K @ 30 fps UHD की बड़ी से बड़ी वीडियो को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।

यह भी पढ़े :- ओ तेरी iPhone को टक्कर देने Vivo V70 Ultra 5G लांच,कमाल के फीचर्स के साथ

Redmi Note 14 Pro Plus 5G Battery And Charger

Redmi के अगर Note 14 Pro Plus 5G Mobile की बैटरी की बात की जाए इस स्मार्टफोन में 6200mAh का दमदार बैटरी देखने को मिलेगी ,जो की नॉन -रिमूवेबल के साथ आती है। दोस्तों इस प्रीमियम स्मार्टफोन को Full Charge करने के लिए USB Type-C मॉडल और 90W का Fast Charging सपोर्ट मिलता है। वही अगर बात करे इसके सिक्योरिटी की तो फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया जाता है, इसके साथ ही इसके अंदर कंपनी ने काफी एडवांस फीचर को भी ऐड किया है।

Redmi Note 14 Pro Plus 5G Price And Launch Date in India

अगर बात करे Redmi Note 14 Pro Plus 5G Price And Launch Date की तो रेडमी ने अभी तक कोई कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया है। लकिन मिली जानकारी के अनुसार चीन में इसफोन की कीमत CNY 1,999 है जो भारतीय रूपए में कीमत ₹23,000 से 24,000 रुपये के करीब होने वाली है। वही बात आती है इसके लांच डेट की तो भारतीय मार्किट में 9 दिसंबर को लॉन्च होगा,ओर यह फोन आपको तीन कलर Black, Green और Purple/Lavender फिनिश में देखने को मिलेगा।

Final Word 

आज की हमारी इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गयी Redmi Note 14 Series Full Details की जानकारी आपको पसंद आयी होगी। तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और इसी प्रकार स्मार्टफोन के ख़बरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 


Author

  • Neetesh Singh

    Neetesh Singh – नीतेश सिंह को मोबाइल्स के बारे में काफी अच्छा एक्सपीरियंस है, उन्हे इस क्षेत्र में काम करते लगभग 2 साल हो गए है। तो यह इस वेबसाइट पर Smartphones से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे,साथ ही आपको स्मार्टफोन्स के डिस्काउंट प्राइस फीचर्स, टिप्स और रियल प्राइस के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी समय समय पर देते रहेंगे।

    View all posts
Spread the love

2 thoughts on “Redmi Note 14 Pro+ 5G भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च,कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स यहां जानें!”

Leave a Comment