Lava Blaze X 5G Price: दोस्तों आप भी जानते होंगे लावा भी एक स्मार्टफोन कंपनी है, जो मार्किट में बजट कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन को लांच करती है। अभी हल ही में लावा ने अपने नयी स्मार्टफोन का लांच कर दिया है. जिसका नाम Lava Blaze X 5G है, स्मार्टफोन में कई सारे प्रीमियम फीचर्स के साथ बढ़िया कलर्स ऑप्शन देखने को मिलते है। ऐसे में बहुत से लोग लावा फ़ोन के लिए बेताब हो रहे है। तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते है और Lava Blaze X 5G Specifications और Lava Blaze X 5G Price In India के बारे में विस्तार से जानते है…
Lava Blaze X 5G Specifications
Specification | Details |
---|---|
Android Version | v14 |
Thickness | 8.45 mm |
Weight | 183 g |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display Size | 6.67 inch |
Display Type | AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
PPI | 394 |
Refresh Rate | 120 Hz |
Display Features | Punch Hole Display |
Rear Camera | 64 MP + 2 MP Dual Camera |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 16 MP |
Camera Sensor | Sony Sensor |
Chipset | Mediatek Dimensity 6300 |
Processor | 2.4 GHz, Octa Core |
RAM | 4 GB + 4 GB Virtual RAM |
Storage | 128 GB Inbuilt Memory |
Memory Card Support | Not Supported |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 |
Battery | 5000 mAh |
Fast Charging | 33W |
Lava Blaze X 5G Display
स्मार्टफोन में मिलने वाली अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको बढ़िया क्वालिटी की 6.67 inch 3D अमोलेड पंच होल डिस्प्ले मिल जाती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल्स Resolution के साथ आती है। बात करें इसके रिफ्रेश रेट की तो इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाता है , पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने के लिए 394 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 1400 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है,जो यूजर को HD क्वालिटी में कंटेंट देखने में मदद करता है।
Lava Blaze X 5G Camera

जब जब आप स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो सबसे पहले उस फोन के कैमरा को देखते है,आपको बता दे Lava Blaze X 5G में 64 MP + 2 MP का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। बात करे फ्रंट कैमरा की तो सेल्फी और HD वीडियो कालिंग के लिए आपको इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। इसके साथ ही वीडियो के लिए 1080p @ 30 fps FHD तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को इस फ़ोन में बड़ी ही आसानी से कर सकते है ।
इसे भी देखे :-
मार्किट में धूम मचाने आया Realme GT 7 Pro धमाकेदार फोन, 200MP कैमरा के साथ इतनी कीमत में ?
Lava Blaze X 5G Battery
स्मार्टफोन में अच्छे कैमरे के साथ-साथ दमदार बैटरी का होना भी बहुत जरूरी होता है। बात करे बैटरी की तो इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसकी वजह से स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा होता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
Lava Blaze X 5G Ram & Storage
फोन में रखने वाली डाटा और फाइल को स्टोर रखने के लिए इस धाकड़ फोन में 4 GB + 4 GB Virtual RAM और 128 GB Inbuilt Memory स्टोरेज मिलता है। जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट वीडियो को आसानी से स्टोर कर सकते हैं, इसमें आपको मेमोरी कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलता है।
Lava Blaze X 5G Processor
अगर बात करे Lava Blaze X 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो फोन में आपको बहुत ही दमदार प्रोसेसर मिलता है. इसमें Mediatek Dimensity 6300 Chipset और 2.4 GHz, Octa Core प्रोसेसर मिलता है। जो स्मार्टफोन में बड़े-बड़े गेम और हाई लेवल एडिटिंग करने के लिए बढ़िया है।
Lava Blaze X 5G Price In India
बात करे Lava Blaze X 5G Price की तो कंपनी ने फ़ोन को 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹14,999 रूपए, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹15,999 रूपए और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹16,999 रूपये रखी है। आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं, इसके साथ ही कंपनी ने ऑफर दिया है कि आप इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
मार्केट में तबाही मचाने 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आया Redmi Note 12 Pro धासू फीचर्स में !