iQOO Z9s Pro: अगर आप अगर आप भी इस महीने शानदार मोबाइल प्रीमियम डिजाइन के साथ अच्छी कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे है। तो आपको बता दें अभी हाल ही में iQOO कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। कंपनी अपने 50MP कैमरा वाला प्रीमियम फोन को 21 अगस्त 2024 को लांच करने वाली है। जिसका नाम iQOO Z9s Pro 5G फ़ोन है। iQOO के फ़ोन में आपको 80W का दमदार Flash चार्जर मिलेगा। तो चलिए इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है…
iQOO Z9s Pro 5G Specification
Specification | Description |
---|---|
Android Version | Android v14 |
Fingerprint Sensor | In Display Fingerprint Sensor |
Display Size | 6.78 inch |
Display Type | AMOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 388 ppi |
Brightness | 4500nits |
Refresh Rate | 120 Hz |
Glass Protection | DT-Star2 Plus Glass Protection |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS |
Front Camera | 32 MP Front Camera |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset |
Processor | 2.63 GHz, Octa Core Processor |
RAM | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Inbuilt Memory | 128 GB |
Expandable Memory | upto 1 TB (Hybrid) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi |
Battery | 5500mAh |
Charging | 80W Flash Charge |
Reverse Charging | Yes |
iQOO Z9s Pro Features
अगर बात करें Upcoming Smartphone में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स की तो इसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की 3D रोटेट अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन को काफी प्रीमियम तरीके से IQOO ने डिजाइन किया है. स्मार्टफोन में काफी बढ़िया बैटरी बैकअप मिलता है, इसकी डिस्प्ले में 4500nits और iQOO Z9s के लिए 1800nits की पीक ब्राइटनेस मिलने वाला है। स्मार्टफोन की प्रॉपर सेफ्टी रखने के लिए DT-Star2 Plus Glass Protection का इस्तमाल किया गया है। स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन के साथ फिंगरप्रिंट लोक सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है ।
iQOO Z9s Pro Camera

iQOO Z9s Pro के अगर कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 सेंसर कैमरा और 8मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस कैमरा देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन से लिए गई इमेज को शानदार बनाने के लिए AI features, AI Erase और AI Photo Enhance जैसे एडवांस प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलने वाले है। फ्रंट की बात करे तो इसमें सेल्फी और HD वीडियो कालिंग के लिए 32 MP का प्रीमियम कैमरा मिलेगा, जो रात के समय में भी DSLR कैमरा जैसी बढ़िया फोटो निकाल कर देगा है।
iQOO Z9s Pro Display
बात करें iQOO Z9s Pro 5G की डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.78 इंच का AMOLED Screen डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 1080 x 2400 pixels रिज़ॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इस फोन की डिस्प्ले Punch Hole टाइप डिस्प्ले रहने वाली है. डिस्प्ले में आपको 4500nits का ब्राइटनेस और 388 ppi का Pixel Density मिलेगा, डिस्प्ले को प्रोटेक्ट रखने के लिए DT-Star2 Plus ग्लास का इस्तेमाल किया है।
इसे भी देखे :-
भारत में Vivo V40 5G की धमाकेदार दार लॉन्चिंग स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिख के हो जाओगे हैरान
iQOO Z9s Pro Battery & Charger
iQOO Z9s Pro मैं आपको बहुत दमदार बैटरी बैकअप मिलता है. इसमें आपको 5500mAh के साथ 80W Flash Charge, USB Type-C port सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, यह यह शानदार स्मार्टफोन Android v14 Funtouch OS 14 सिस्टम पर काम करता है।
iQOO Z9s Pro Processor
अगर बात करे iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफोन मिलने वाले प्रोसेसर के बारे में तो आपको बता दे इसमें बहुत ही तगड़ा प्रोसेसर मिलता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Chipset और 2.63 GHz, Octa Core Processor मिलता है. जो हमारे मोबाइल में बड़े-बड़े गेम को खेलने और वीडियो एडिटिंग करने के लिए बढ़िया है।
iQOO Z9s Pro RAM & Storage
अपनी डाटा और फाइल को स्टोर रखने के लिए इस दमदार फोन में 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM और 128GB की Inbuilt Memory स्टोरेज दी जाती है. जिसमें आप अपनी वीडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। साथ ही इसके स्टोरेज को 1TB तक Expand कर सकते है।
iQOO Z9s Pro Color Options
iQOO अपने आने वाले New Phone को इंडियन मार्किट में दो कलर ऑप्शन लाने वाला है। जिसमें पहला कलर Flamboyant Oragne और दूसरा Luxe Marble कलर हैं जोकि देखने में शानदार लुक देता हैं।
iQOO Z9s Pro Launch Date in India
इसके स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स को देखने के बाद अगर बात करे iQOO Z9s Pro Launch Date in India की तो कंपनी ने अपने आने वाले iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन की लांच डेट 21 August 2024 (Expected) रखी है। जैसे ही हमारे पास iQOO फ़ोन लांच डेट से रिलेटेड कोई भी जानकारी सामने आती है, हम आपको हाल की हाल लेटेस्ट जानकरी से अपडेट कर देंगे|
iQOO Z9s Pro Smartphone Price
अगर बात करे iQOO Z9s Pro Price की तो इस शानदार फोन की कीमत Expt.₹24,990 रुपये से शुरू होती है आप इस नए स्मार्टफोन को Online और Offline दोनों तरीको से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड से बैंक ऑफर के तहत भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।
इसे भी पढ़े :-
ओ तेरी Infinix Note 40X 5G का धासू फोन जल्दी होगा लांच, लॉन्च से पहले लीक
4 thoughts on “गरीबों की बजट में iQOO लाया अपना iQOO Z9s Pro 5G फोन,5000mAh बैटरी इतनी कीमत में”