AI तकनीक से लैस Asus के 3 नए लैपटॉप भारत में लॉन्च,जाने कीमत और सभी फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Asus New Laptop Launch: नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए आसुस लैपटॉप का शानदार कलेक्शन लेकर आये है,जो बहुत ही एडवांस होने वाले है।आपको तो पता ही होगा आसुस के लैपटॉप गेमिंग के लिए जाने जाते है.आसुस ने इस हफ़्ते इंडियन मार्किट में अपने तीन नए AI-पावर्ड लैपटॉप का लॉन्च किया हैं। बताया जा रहा है की यह लैपटॉप अब तक के सबसे प्रीमियम लैपटॉप होने वाले है. दोस्तों उन लैपटॉप के नाम Asus ExpertBook P5, Asus ExpertBook B3 और Asus ExpertBook B5 हैं।

ये आसुस के सभी लैपटॉप Intel Core के नए कोर अल्ट्रा प्रोसेसर पर Run करते हैं। दोस्तों इन सभी लैपटॉप में ExpertMeet, ExpertPanel जैसे शानदार AI-फीचर्स और बहुत सारे कई टूल्स भी शामिल किये गए हैं। आसुस ने इन सभी लैपटॉप को खास तौर पर बिजनेस यूजर्स, ग्राफिक्स डिज़ाइनर और गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वह अपने काम को ओर जायदा प्रोफेशनल बना सके।

Asus ExpertBook P5 New Laptop

Image Source: Google

आसुस कंपनी का Asus ExpertBook P5 अब तक पहला लैपटॉप है, जो की Copilot+ के साथ दस्तक दे रहा है। दोस्तों इस प्रीमियम लैपटॉप को खास तौर पर high performance के लिए आसुस द्वारा डिजाइन किया गया है. इस प्रीमियम लैपटॉप में आपको ट्रिपल AI इंजन देखने को मिलता है जो 47 NPU TOPS के साथ मल्टीटास्किंग को बढ़िया सपोर्ट करता है। इस शानदार लैपटॉप में 32GB LPDDR5X RAM, दो Gen 4 NVMe SSD स्लॉट के साथ 2.5K रिज़ॉल्यूशन वाला IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ शामिल किया गया है।

दोस्तों इसके आलावा भी इस शानदार लैपटॉप में ExpertMeet और ExpertPanel जैसे बढ़िया – बढ़िया AI टूल मिलते है. जो की हमारे Teamwork और Productivity को ओर भी उचाईओ तक ले जाते है। इस लैपटॉप में आपको Enterprise-grade security और 63Wh की बैटरी के साथ 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दखने को मिलता है।

Asus ExpertBook B3 And B5 Laptop

Asus ExpertBook B3 और B5 लैपटॉप्स उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प हैं जो अपनी पेशेवर ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ स्टाइलिश और दमदार परफॉर्मेंस भी चाहते हैं। ये लैपटॉप्स खासतौर से उन लोगों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो काम के दौरान तेज़ी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस की उम्मीद रखते हैं।

Asus ExpertBook B3 And B5 Laptop
Image Source: Google

Asus ExpertBook B5 लैपटॉप में प्रीमियम मैग्नीशियम-एल्यूमीनियम ऑल-मेटल बॉडी मिलती है, जो इसे कफी लाइट वेट और दमदार बनाता है। वहीं, ExpertBook B3 में एल्यूमीनियम का टॉप है, जो इसे स्लीक और टिकाऊ लुक देता है। दोनों लैपटॉप्स में Intel Core Ultra प्रोसेसर (सीरीज़ 1) का इस्तेमाल किया गया है, जो आपकी मल्टीटास्किंग को बेहद आसान बना देता है। इसके साथ ही 64GB तक की डुअल-चैनल DDR5 RAM और NVMe SSD स्लॉट्स के साथ RAID 0/1 सपोर्ट मिलता है, जो स्टोरेज और स्पीड को नए स्तर पर ले जाता है।

Asus ExpertBook B3 And B5 Laptop
Image Source: Google

इन लैपटॉप्स की ख़ासियत सिर्फ इनकी स्पीड और डिज़ाइन तक सीमित नहीं है। इनमें आपको AI बेस्ड टूल्स जैसे ExpertMeet मिलता है, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को पहले से ज़्यादा आसान बनाता है। इसके अलावा, ऑप्शनल टच डिस्प्ले भी मौजूद है, जिससे काम करना और भी इंटरेक्टिव और सुविधाजनक हो जाता है।अगर आप बढ़िया डिस्प्ले के शौकीन हैं, तो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS डिस्प्ले आपको बेहतरीन विज़ुअल अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही, Asus Pen सपोर्ट के साथ Wi-Fi 6E और 4G LTE ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिससे आप कहीं भी फास्ट इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

बैटरी की बात करें तो, इन लैपटॉप्स में 63Wh तक की बैटरी दी गई है, जो आपको लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के काम करने की सुविधा देती है। चाहे आप ऑफिस के काम कर रहे हों या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों, Asus ExpertBook B3 और B5 आपको हमेशा निराश नहीं करेंगे। इन लैपटॉप्स का डिज़ाइन और फीचर्स इस तरह से बनाए गए हैं कि वे हर उस व्यक्ति के लिए परफेक्ट हैं जो पावर और स्टाइल दोनों की तलाश में है।

यह भी पढ़े :- Top 10 Upcoming Laptops in 2025

Asus ExpertBook Laptop Price

Asus ने भारतीय बाजार में अपने नए ExpertBook P5 लैपटॉप की शुरुआती कीमत ₹1,01,700 रखी है। इस प्रीमियम लैपटॉप में आपको कस्टमाइजेशन के कई विकल्प मिलते हैं, जिससे आप इसे अपनी ज़रूरतों के अनुसार सेट कर सकते हैं। चाहे आप इसकी RAM, स्टोरेज या अन्य फीचर्स को अपग्रेड करना चाहें, Asus ने इसे पूरी तरह से कस्टमाइज़ करने की सुविधा दी है।

कंपनी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही वे अन्य मॉडल्स की कीमत और उपलब्धता की भी घोषणा करेंगे, जिससे ग्राहकों को और भी ऑप्शन मिल सकेंगे। अगर आप एक पावरफुल और प्रोफेशनल लैपटॉप की तलाश में हैं, तो ExpertBook P5 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

Final Word 

आज के इस आर्टिकल में हमने Asus ExpertBook P5 New Laptop के बारे मे जाना है। आप इनमें से कोई भी लैपटॉप ले सकते है सब लैपटॉप बेस्ट है। आशा है कि आपको आज का लेख पसंद आया होगा। अगर हां, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें, ताकि वे भी पढ़कर लैपटॉप ले सकें। आपको लैपटॉप से रिलेटेड इस प्रकार की ओर भी पोस्ट मिलती रहेगी। अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं. पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद !

Read More:-

Redmi Note 14 Pro+ 5G भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च,कीमत और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स यहां जानें!

OnePlus 10T Marvel 5G: 16GB रैम, 4800mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन लॉन्च से पहले स्पेशल सेल में!

OPPO Pad 3 Pro Price: तगड़ी बैटरी के साथ OPPO का नया धांसू टैबलेट हुआ लॉन्च,देखे कीमत !

Author

Spread the love

Leave a Comment