Refer and Earn: आज के इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है. तो दोस्तों आपको तो पता ही है आज के समय में कितनी अधिक महंगाई बढ़ गई है हर व्यक्ति अपना एक अर्निंग सोर्स करना चाहता है। हर कोई अपने जीवन यापन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है, हर किसी के मन में यह सवाल अक्सर आता है की Refer & Earn karke paise kaise kamaye? आपको इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मिल जाते है और उन में सबसे पॉपुलर Refer And Earn करने का तरीका है। तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और Refer And Earn Apps के बारे में विस्तार से जानते है…
Table Of Contents
- 1 Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए?
- 2 Top Best Referral App कौन – कौन से है?
- 3 5 Best Refer And Earn Apps
- 4 1. Paytm App से Refer and Earn करके पैसे कमाए
- 5 2. PhonePe App से Refer and Earn करके पैसे कमाए
- 6 3. Google Pay से Refer and Earn करके पैसे कमाए
- 7 4. Meesho से Refer and Earn करके पैसे कमाए
- 8 5.Sharechat से Refer and Earn करके पैसे कमाए
- 9 निष्कर्ष
- 10 Author
Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों Refer And Earn Program एक बहुत ही सिंपल प्रोग्राम है जो काफी ज्यादा मशहूर है। आज के समय में ज्यादातर लोग Affiliate Marketing और Refer & Earn का ही पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। Refer And Earn Program में आप जिस किसी अप का उसे करते हैं वहां पर आपको एक Referral Link प्रदान किया जाता है। इस लिंक को आप जितनी अधिक लोगों के साथ शेयर करते है. आपको Apps या Company के तरफ से रेफरल बोनस के तोर पे पैसे दिए जाते है। आज के समय में जो लोग Refer & Earn Program का इस्तमाल करते है वह महीने के लगभग ₹25 से ₹30 हजार रूपए को बड़ी ही आसानी से घर बैठे कमा लेते है।
Top Best Referral App कौन – कौन से है?
App Name | रेफर करने पर कमाई |
Paytm | ₹100 |
PhonePe | ₹100 |
Google Pay | ₹201 |
BigBasket | ₹100 से 1000 |
Meesho | ₹200 से ₹1000 |
Sharechat | ₹40 |
5 Best Refer And Earn Apps
दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे एप्लीकेशन देखने को मिल जाते हैं. जहां पर आप Refer And Earn के माध्यम से बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, उनमें से कुछ एप्लीकेशन निम्न में जो नीचे दिए गए हैं –
1. Paytm App से Refer and Earn करके पैसे कमाए
अगर अगर आपका इंटरेस्ट ऑनलाइन अर्निंग में है. तो आपने कहीं ना कहीं Paytm का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि ज्यादातर paise kamane wale apps में पैसे निकालने के लिए Paytm App का ही ऑप्शन ऑप्शन देखने को मिलता है। यहां पर भी आप Online Paise Transfer, Movie Ticket Booking, Mobile Recharge, Fastag Recharge, DTH Rechargeआदि को कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर बढ़िया-बढ़िया ऑफर लता रहता है. इसमें मिलने वाले ऑफर्स यूजर्स को काफी ज्यादा अपनी और अट्रैक्टिव कर लेते हैं। इन ऑफर्स के तौर पर यूजर्स को रिवॉर्ड और कैशबैक प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा भी इस ऐप को अपने दोस्तों का रिश्तेदारों के साथ प्रति रेफर करके ₹100 कमा सकते हैं। Paytm App भी लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है, गूगल प्ले स्टोर पर इसके 500 Million + डाउनलोड हो चुके है।
इसे भी देखे :-
Cittagames App Se Paise Kaise Kamaye डेली 500 रूपए
2. PhonePe App से Refer and Earn करके पैसे कमाए
Refer & Earn करके पैसे कमाने के मामले में PhonePe App भी एक बहुत बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है, यह भी एक Online Payment Application है। इसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से Online Payment कर सकते हैं।
PhonePe की पापुलैरिटी का अंदाजा ऑफ इस प्रकार लगा सकते हैं Google Playstore इसके 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके है। यहां पर आप Refer And Earn Program के माध्यम से काफी मोटा पैसा कमा सकते हैं, यह App आपको प्रति Refer के ₹100 प्रदान करता है।
3. Google Pay से Refer and Earn करके पैसे कमाए
Google Pay एक बहुत ही मसूर Online Payment App है, इस एप के माध्यम से आप Ghar Bethe paise, Transfer, Mobile Recharge, Movie Ticket Booking, Gas Cylinder Booking आदि को आसानी से कर सकते हैं, गूगल पे सबसे अच्छी खासियत यही है की जब आप ₹150 से अधिक की ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको गूगल की तरफ से कुछ पैसे Cashback के तौर पर अवश्य मिलते हैं।
इसके अलावा भी यह एप्लीकेशन आपको Refer And Earn Program से पैसे कमाने का मौका देता है, अगर आप अपने किसी दोस्त या रिस्तेदार को अपनी गूगल पे की Referral Link को शेयर करते है। आपकी भेजी हुई लिंक के द्वारा अगर कोई भी व्यक्ति गूगल पे पर साइन अप करता है और ₹500 की ट्रांजैक्शन करता है तो आपको रिफेरल बोनस के तौर पर तुरंत ₹100 मिल जाते हैं।
4. Meesho से Refer and Earn करके पैसे कमाए
Meesho भी एक बहुत ही मसूर Online Shopping Platformहै. जहां आप हर प्रकार के प्रोडक्ट को देख और buy कर सकते हैं, हालांकि अगर आप चाहें तो Products को खुद भी sell कर सकते हैं जिसके लिए आपको Meesho ऐप्प का Affiliate Partner Program ज्वाइन करना पड़ेगा।
अगर आप Meesho का Affiliate Partner Program को ज्वाइन करते हैं तो आप इससे अच्छे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके साथ ही आप Refer And Earn करके भी पैसा कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको प्रति Refer के ₹200 से लेकर ₹1000 रूपए तक दे देता है, अगर आप भी सच में Refer & Earn करके पैसा कामना चाहते हैं तो आपको एक बार Meesho को जरूर यूज़ करना चाहिए।
Sharechat एक बहुत ही मसूर Video Sharing Platform है.जहां आप Videos Upload करके काफी मोटा पैसा कमा सकते हैं, यह एप्लीकेशन पैसा कमाने के मामले में लोगों के बीच बहुत ही जायदा पॉपुलर ऐप्प है, सबसे अच्छी खास बात तो यह है की आप पैसे कमाने के साथ साथ Videos देखकर भी अपना एंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं।
Sharechat App पर आप Affiliate Marketing, Videos Sharing, Sharechat Champion Program आदि के माध्यम से ऑनलाइन पैसा को कमा सकते हैं, इसके अलावा भी इसके अंदर Refer And Earn प्रोग्राम की भी सुविधा भी दे जाती है जिसे उसे करके पैसे भी कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर इसके 500 मिलियन से जायदा डाउनलोड है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आपको मैं आपको Refer and Earn करके पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया गया है। इन सब एप्लीकेशन की मदद से आप लोग महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इन Apps में आप अपने बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते है। अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिएगा ताको वह भी पैसा कमा सके।